Rishabh Pant has been criticised in the media and also taken to task by the Team India management for his poor showing at the No.4 position. Yuvraj singh is unhappy with Rishabh pant's over criticism. In an interview with NDTV, Yuvi Said, "Rishabh Pant "has a lot of potential but needs some mentoring from the captain and the coach. "
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने रिषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिषभ पंत की लगातार हो रही आलोचना से युवराज सिंह बेहद नाखुश हैं. इसलिए, युवराज सिंह ने रिषभ पंत का बचाव करते हुए आलोचकों को लताड़ा है. युवी ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट को रिषभ पंत के सोचने के तरीके को समझना चाहिए. साथ इस विकेटकीपर बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाने के लिए पंत के साथ काम करना चाहिए.